करण कुंद्रा की बहन बोली, नहीं पसंद तेजस्वी का बर्ताव: बिग बॉस 15

करण कुंद्रा की बहन बोली, नहीं पसंद तेजस्वी का बर्ताव: बिग बॉस 15

बिग बॉस 15 में इस बार करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिलेशन के चर्चे घर के अंदर से लेकर बाहर तक चल रहे हैं।

वैसे शो में दोनों के बीच हाल ही में हुए झगड़ों को देखकर फैंस को शक है कि उनका ये रिश्ता आगे चलेगा भी या नहीं।

इस बीच करण कुंद्रा की बहन मीनू का एक ट्वीट वायरल हुआ है जिससे करण और तेजस्वी के फैंस के दिल की धड़कनें बढ़ गयी हैं।

बिग बॉस 15 में करण-तेजस्वी के बीच अच्छी बॉन्डिंग के साथ-साथ झगड़े भी देखने को मिल रहे है.

आपको बता दे कि हाल ही में करण ने एक टास्क के दौरान तेजस्वी पर चिल्ला दिया था जिसके बाद वह रोने लगीं।

इसी बीच करण की बहन मीनू कुंद्रा का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

और इस ट्वीट में मीनू ने लिखा है कि,"तेजस्वी जैसे उनके भाई के साथ बर्ताव करती हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं होता"। 

वहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के बीच हाल में हुआ झगड़ा आजकल सुर्खियों में हैं।

आपको बता दे कि करण कुंद्रा ने एक टास्क के दौरान तेजस्वी से कहा, अपनी शक्ल देखी है?

इसके बाद तेजस्वी ने रोते हुए कहा कि वह शो से परेशान हो गई हैं और जल्द ही बाहर आना चाहती हैं। उनके इन झगड़ों को देखकर फैंस काफी निराश हैं। 

करण कुंद्रा की बहन के ट्वीट्स से अक्सर लगता है कि उन्हें तेजस्वी पसंद नहीं है। इसी पर एक फैन ने मीनू कुंद्रा को ट्वीट किया कि,

वह तेजस्वी को एक्सेप्ट कर लें क्योंकि वह करण के लिए अच्छी हैं औऱ उनकी जोड़ी बेस्ट है। 

इस पर मीनू ने जवाब दिया की, "हनी मैं उसे बहुत पहले से नहीं जानती जो पसंद और नापसंद करूं,

वह मेरे भाई के साथ जैसा बर्ताव करती है वो मुझे बर्दाश्त नहीं होता। वह करण को दुख पहुंचाती है वो मुझे पसंद नहीं- मुझे सिर्फ करण की वजह से फर्क पड़ता है'।

आपको बता दे कि इससे पहले भी मीनू ने एक ट्वीट में तेजस्वी को अप्रत्यक्ष रूप से कचरा कहा था। और इस पर तेजस्वी के भाई प्रतीक ने जवाब दिया था कि उन्हें मर्यादा में रहना चाहिए। 

महिमा शर्मा